राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व0 त्रिलोचन सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर एलबीबीएफए द्वारा श्रद्वांजली सभा का आयोजन

Spread the love

राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व0 त्रिलोचन सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर एलबीबीएफए द्वारा श्रद्वांजली सभा का आयोजन 

लखनऊ 30 जून 2021

आज लखनऊ के आनन्दन नगर में स्थित पावर जोन जिम में राजधानी के जाने माने वेटलिफ्टर एवं नेशनल खिलाड़ी स्व0 त्रिलोचन सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ बाॅडी बिल्डर एण्ड फिजिक एसोसिएशन द्वारा श्रद्वांजली सभा का आयोजन किया गया। 

एसोसिएशन के संरक्षक एवं स्व0 त्रिलोचन सिंह के भाई सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि 80 के दशक में स्व0 त्रिलोचल सिंह कई बार उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए ढ़ेरो पदक हासिल किए थे। उन्होने लखनऊ बाॅडी बिल्डर एण्ड फिजिक एसोसिएशन की स्थापना की थी। स्व0 त्रिलोचन सिंह के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में बाॅडी बिल्डर हैल्थ क्लब में कोच रहे। उनके सिखाये हुये कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ीयों ने पूरे देश में नाम कमाया है। 

एसोसिएशन के महासचिव राम निहाल यादव ने कहा कि स्व0 त्रिलोचन सिंह के दिखाये गये रास्ते पर ही एसोसिएशन चलता आ रहा है एवं भविष्य में लोगो की सहायता एवं बाॅडी बिल्डरों एवं फिटनेस जगत से जुड़े लोगो की सहायता के लिए हम सदैव कटिबद्व है। 

श्रद्वांजली सभा में एल.बी.बी.पी.ए के संरक्षक बसंत मुखर्जी, हरजीत सिंह, भाग सिंह, अध्यक्ष पंकज खरे, मिस्टर इंडिया रहे राज चैधरी, उपाध्यक्ष मिथलेश खरे, संयुक्त सचिव देवव्रत वर्मा, अमृत सिंह, इंदर सिंह, जगजोत सिंह, हरविंदर सिंह, गुरतेज सिंह, शेखर श्रीवास्तव, निपेंद्र सिंह, मोंटी सिंह, विक्की सिंह, प्रीत महेन्द्र सिंह, सहित बाॅडी बिल्ड़ींग से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *