VidyaGyan

Vidya Gyan News brings latest news from India and World on breaking news, today news headlines, politics, business, technology, bollywood, entertainment, sports and every latest news bring to your screen.

Uncategorized

2021 Bajaj Pulsar 220F: दो नए रंगों के साथ लॉन्च होगी पल्सर, जानें क्या होगा खास

Spread the love

Vidya Gyan Desk: 2021 Bajaj Pulsar 220F: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द अपनी Pulsar 220F के दो नए कलर स्कीम को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को नए कलर वेरिएंट के साथ कई बार स्पॉट भी किया गया है।

कंपनी अपनी 200 सीसी सेगमेंट (2021 Bajaj Pulsar 220F) में आने वाली इस बाइक को भारतीय बाजार में मून व्हाइट और मैट ब्लैक कलर में लॉन्च करेगी। इसके अलावा इस बाइक में कुछ ग्राफिक्स बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जो इसे बोल्ड लुक देंगे।

बजाज ने हाल ही में अपनी Pulsar 150 और Pulsar 180 मोटरसाइकिलों का अपटेड वर्जन भारत में लॉन्च किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 220F (2021 Bajaj Pulsar 220F) में भी हल्के बदलाव कर सकती है। बता दें कि Bajaj Pulsar 220F के मौजूदा मॉडल की भारतीय बाजार में 1.25 लाख रुपये दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत है।

नई Bajaj Pulsar 220F में कोई भी मैकेनिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पावर के लिए मौजूदा 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन मिलेगा। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 20.11 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 18.55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।

इसके सस्पेंशन फीचर्स में भी बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन मिलेगा। वहीं, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अब्जार्बर सस्पेंशन मिलेगा। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मिलेगा। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मिलेगा।

नई Bajaj Pulsar 220F में ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।

Bajaj Pulsar 220F कब लॉन्च होगी अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो नई Bajaj Pulsar 220F भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च हो सकती है। माना जा रहा है कि नई Pulsar 220F मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *