VidyaGyan

Vidya Gyan News brings latest news from India and World on breaking news, today news headlines, politics, business, technology, bollywood, entertainment, sports and every latest news bring to your screen.

Uncategorized

यूके से आई मदद! युवा प्रोफेशनल ने भेजे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

Spread the love

यूके के युवा प्रोफेशनल भारतीयों ने भेजे 800 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

(शाश्वत तिवारी)

Ajit panday
Ajit Panday

वतन से दूर नौजवान युवा पीढ़ी के एनआरआई अपने देश के लिए आज भी बहुत प्रेम रखते हैं।

ये प्रोफेशनल भारत से दूर रह सकते हैं लेकिन भारत इनसे दूर नहीं रह सकता।

भारत आज एक बड़ी भयंकर महामारी के संकट से दिन- रात जूझ रहा है, इसके प्रकोप से कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। जिसको देखते हुए इन भारतीय प्रवासियों ने मदद का कदम बढ़ाने का फैसला किया, इनको ये भी पता था कि एक टूटी हुई स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को रातोंरात इतनी जल्दी नहीं बनाया जा सकता है। 

अजीत पांडे (इंग्लैंड), सत्यम सिंह (नीदरलैंड) जैसे कुछ युवा प्रोफेशनल ने इस दर्द ऑर पीढ़ा को समझा।

Satyam Singh
Satyam Singh

ऑर आज भारत में रोगी और स्वास्थ्य सेवा की सबसे बड़ी जरूरत ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की है।

और इसकी उपलब्धता से कई स्तरों पर जीवन को बचाया जा सकता है। 

भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव, साधु तिवारी ने बताया कि संघ के आवाहन पर ये टीम अपने देशवासियों की मदद के लिए तुरंत ही तैयार हो गई और 160 में 200 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर खरीदने के असम्भव से लक्ष्य के साथ अपने जाननेवालों का एक हेल्प एंड फंडिंग पेज बनाया। इस टीम को लगा कि वो इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनके आश्चर्य की सीमा नहीं रही। उक्त लक्ष्य पहले 12 घंटे में हासिल कर लिया गया। 

लंदन से विडियो कॉल पर अजित पांडे ने बताया कि लगभग 10,000 हजार लोगों ने हमारी

इस मुहीम में आगे आकर मदद कि।

जिसमें बड़ी संख्या में इंडियन के साथ कई ब्रिटिश नेशनल भी शामिल हुए।

इस टीम की पहल और प्रयास से अनेक प्रवासी भारतीय युवा जुड़े, जिससे 500 कन्सन्ट्रेटर आ गए सब मिला कर इस टीम ने करीब 05 करोड़ की कीमत का 800 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की खरीद की ओर इस उम्मीद के साथ कि उनका यह प्रयास और योगदान अपने देश के कुछ लोगो का जीवन तो बचा ही सकता है, और ये सारा जरूरी समान 07 दिनो के अंदर भारत भेजने में कामयाब रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *