VidyaGyan

Vidya Gyan News brings latest news from India and World on breaking news, today news headlines, politics, business, technology, bollywood, entertainment, sports and every latest news bring to your screen.

Sports

6 ODI खेलने वाले Bavuma बने साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान, Dean Elgar को टेस्ट की कमान

Spread the love

Vidya Gyan Desk: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को सीमित ओवरों की टीम जबकि डीन एल्गर (Dean Elgar) को टेस्ट टीम (South Africa Captain) का कप्तान बनाया। सीएसए के बयान में क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए मुश्किल समय में टीम की अगुआई करने के लिए क्विंटन डिकॉक का आभार जताया।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ (Graeme Smith) ने कहा, ‘सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के कप्तान के रूप में क्विंटन ने जो काम किया हम उसके लिए उनके आभारी हैं। हम उनके आभारी है कि उन्होंने उस समय आगे बढ़कर अगुआई की जबकि राष्ट्रीय चयन पैनल टेस्ट कप्तान की तलाश कर रहा था। हम उम्मीद करते हैं कि वह टीम के नेतृत्वकर्ता समूह में अहम भूमिका निभाएगा।’

बावुमा (Temba Bavuma) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 44 टेस्ट, छह वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज एल्गर ने 67 टेस्ट और आठ वनडे में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए जुलाई में आयरलैंड का दौरा करेगी।

बावुमा 2021 और 2022 टी20 विश्व कप के अलावा 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम की अगुआई करेंगे। एल्गर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे। स्मिथ ने कहा, ‘हाल के समय में तेंबा टीम में मजबूत और प्रभावी आवाज रहा है और मैदान में सभी प्रारूपों में उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है जो नेतृत्वकर्ता के रूप में उसके स्थान को मजबूत करता है। उसे खिलाड़ियों और कोचों का विश्वास और समर्थन भी हासिल है।’

उन्होंने कहा, ‘वह टेस्ट टीम का उप कप्तान भी होगा, डीन के साथ मिलकर काम करेगा जिससे कि टीम में निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित हो सके।’ एल्गर के संदर्भ में स्मिथ ने कहा, ‘डीन ने कई वर्षों से टेस्ट कप्तान की अपनी इच्छा को जाहिर किया है और हम ऐसे नेतृत्वकर्ता को लेकर खुश है जो टीम की अगुआई के लिए तैयार हैं और टेस्ट क्रिकेट में भाग्य को बदलने का इच्छुक है और ऐसा करने की क्षमता रखता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *