कोरोना से रिकवर सचिन तेंदुलकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, बोले- कुछ दिन रहूंगा होम क्वारंटीन
Vidya Gyan Desk: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से रिकवर हो चुके हैं और गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
उन्होंने (Sachin Tendulkar) खुद इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से अपने चाहने वालों के साथ शेयर की। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को दो अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 27 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 8, 2021
तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘मैं अभी अस्पताल से घर पहुंचा हूं तथा अब भी अलग थलग रहूंगा और आराम करूंगा। मैं शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये सभी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। वास्तव में मैं अभिभूत हूं।’
उन्होंने अस्पताल में उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिये चिकित्साकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया। तेंडुलकर ने कहा, ‘मैं उन सभी चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी इतनी अच्छी तरह से देखभाल की और इन मुश्किल परिस्थितियों में भी पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार काम कर रहे हैं।’
तेंदुलकर सहित इंडिया लीजेंड्स के 4 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद युसूफ पठान, एस. बद्रीनाथ और इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। टूर्नमेंट में सचिन की कप्तानी वाली टीम चैंपियन बनी थी।