बजट सेगमेंट वाले Moto G30 और Moto G10 लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस हैं दोनों स्मार्टफोन
Digital Team: मोटोरोला ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Moto G10 और Moto G30 को लॉन्च (Motorola Moto G30 and Moto G10 Launched) कर दिया है। शुरुआत में कंपनी इन दोनों फोन को यूरोप के कुछ देशों में ऑफर करने वाली है। भारत में इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
मोटो G30 की कीमत 180 यूरो (करीब 15,900 रुपये) और मोटो G10 की कीमत 150 यूरो (करीब 13,200 रुपये) है। आइए जानते हैं मोटोरोला के इन नए स्मार्टफोन्स (Motorola Moto G30 and Moto G10 Launched) में क्या कुछ है खास।
मोटो G30 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का IPS LCD दिया गया है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले नॉच डिजाइन वाला है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
फोन 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
मोटो G10 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है जो स्नैपड्रैगन 662 का ही एक क्लॉक्ड डाउन वर्जन है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।