इंडियन ऑयल बताया कैसे मिलेगा 50 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर, करना होगा बस ये काम
Vidya Gyan Desk: LPG Cylinder Rs 50 cheaper: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG Cylinder Price) पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ी हैं। फरवरी के महीने में ही गैस की कीमत तीन बार में 100 रुपये बढ़ी है। वहीं मार्च की शुरुआत में भी गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई। यानी फरवरी से अब तक गैस सिलेंडर 125 रुपये महंगा हो चुका है।
अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) 819 रुपये (LPG Cylinder Price in delhi) का मिल रहा है। ऐसे में आपको गैस सिलेंडर इससे सस्ती कीमत पर तो नहीं मिल सकता है, लेकिन एक ऐसा तरीका है, जिससे आपको गैस सिलेंडर 50 रुपये सस्ते (LPG Cylinder Rs 50 cheaper) में मिल सकता है। इस तरीके के बारे में खुद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil) ने बताया है।
कैसे सस्ते में मिलेगा गैस सिलेंडर?
इंडियन ऑयल के मुताबिक अगर आप एलपीजी सिलेंडर यानी इंडेन का गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो इस पर आपको 50 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। ऐसा करने के लिए आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग ऐमजॉन पे के जरिए करनी होगी। ऐमजॉन पे से गैस सिलेंडर की कीमत का भुगतान करते ही आपको 50 रुपये के कैशबैक का फायदा मिल जाएगा और इस तरह आपको गैस सिलेंडर 50 रुपये सस्ता पड़ेगा।
ये ट्वीट किया है इंडियन ऑयल ने
You can now book and pay for your #Indane refill through amazon pay and get flat Rs.50 cashback on your first transaction. #LPG #InstantBooking pic.twitter.com/2OoC4rcm2f
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 5, 2021
इस नंबर से भी बुक करा सकते हैं सिलेंडर
पहले इंडियन ऑयल का रसोई गैस सिलेंडर बुक करने के लिए देश के अलग-अलग सर्कल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब इसे पूरे देश के लिए एक ही कर दिया गया है। यानी अब आप भले ही किसी भी सर्कल में रहते हों, आपको बस एक ही नंबर से गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा मिल जाएगी। ये नंबर है 7718955555, जिस पर फोन कर के या मैसेज भेजकर गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता है।
भाई ट्वीट ठीक से देख लेते। ये आफर सिर्फ पहले ट्रांसक्शन पर है। 😀😀