VidyaGyan

Vidya Gyan News brings latest news from India and World on breaking news, today news headlines, politics, business, technology, bollywood, entertainment, sports and every latest news bring to your screen.

Sports

IPL 2021: कोहली-गंभीर की फाइट से लेकर स्टार्क पर हमले तक, आईपीएल में हुए ये बड़े विवाद

Spread the love

Vidya Gyan Desk: IPL Controversies: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से चेन्नई में शुरू हो रहा है। इस साल के पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगी।

आईपीएल (IPL 2021) के इतिहास में कई बार ऐसे विवाद (IPL Controversies) भी देखने को मिले हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसकी शुरूआत 2008 के आईपीएल से ही हो गई थी, जब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। आईए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ विवादों (Biggest Controversies of IPL History) पर जोकि आईपीएल के दौरान हो चुके हैं।

1) शाहरुख खान का वानखेड़े पर बवाल

2012 आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक और बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान का वानखेड़े स्‍टेडियम पर सुरक्षा कर्मी से विवाद हो गया था। यह मुकाबला केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था।

केकेआर ने मैच जीता था, जिसके बाद शाहरुख खान ने कुछ बच्‍चों के साथ मैदान पर जश्‍न मनाने का फैसला किया, लेकिन तभी सुरक्षा कर्मियों ने बच्‍चों को स्‍टेडियम में जाने से रोकने की कोशिश की। इससे शाहरुख खान और अधिकारियों में बीच जोरदार झड़प हुई। शाहरुख खान को अपनी इस हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ा और उन पर वानखेड़े स्‍टेडियम में एंट्री का प्रतिबंध लगा दिया गया। 2015 में एसआरके पर से प्रतिबंध हटा।

2) रविचंद्रन अश्विन का मांकड एक्‍ट

आईपीएल 2019 की यह सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी रही। रविचंद्रन अश्विन ने मांकडिंग करके जोस बटलर को आउट किया। यह मुकाबला किंग्‍स इलेवन पंजाब और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जा रहा था।

नॉन स्‍ट्राइकर पर मौजूद जोस बटलर गेंद डालने से पहले ही क्रीज छोड़कर बाहर जा रहे थे। अश्विन ने अपना गेंदबाजी एक्‍शन बीच में ही रोका और गिल्लियां बिखेर दी। बटलर को आउट दिया गया और उन्‍होंने जाते समय काफी निराशा व्‍यक्‍त की। रॉयल्‍स यह मैच 14 रन से हार गया। किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान की जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, अश्विन को कुछ लोगों का समर्थन भी मिला और यह खेल के कानून के अंतर्गत की गई हरकत थी।

3) एमएस धोनी ने खोया अपना आपा

आईपीएल 2019 की ही बात है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी अपना आपा खो बैठे और मैदान के अंदर घुस गए। धोनी पर आईपीएल आचार संहिंता के उल्‍लंघन का आरोप लगा और उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा।

दरअसल, बेन स्‍टोक्‍स ने एक फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर अंपायर उल्‍हास गांधे ने नो बॉल का इशारा किया। मगर फिर उन्‍होंने स्‍क्‍वायर लेग अंपायर ब्रूस ऑक्‍सनफोर्ड से सलाह मश्‍विरा करने के बाद इसे नो बॉल नहीं दिया। धोनी गुस्‍से में मैदान पर आ गए और अंपायर से बहस करने लगे। अंपायर अपने नो बॉल नहीं देने के फैसले पर अड़ गए। मिचेल सैंटनर ने आखिरी गेंद पर चौका जमाकर सीएसके को जीत दिलाई।

4) श्रीसंत-हरभजन स्‍लेप गेट

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की यह घटना है। मुंबई इंडियंस को किंग्‍स इलेवन पंजाब के हाथों शिकस्‍त मिली थी। हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसके बाद भज्‍जी ने तेज गेंदबाज को थप्‍पड़ जड़ दिया। बीसीसीआई ने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की और हरभजन सिंह पर 11 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया।

5) अनुष्‍का शर्मा और सुनील गावस्‍कर

आईपीएल 2020 में यह सबसे बड़ा विवाद रहा। किंग्‍स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान कमेंट्री करते समय सुनील गावस्‍कर ने कुछ ऐसा कहा, जो अनुष्‍का शर्मा को बिलकुल रास नहीं आया। गावस्‍कर ने एक वीडियो का संदर्भ देते हुए कहा कि कोहली ने लॉकडाउन में केवल अनुष्‍का शर्मा की गेंदबाजी का सामना किया है।

अनुष्‍का ने फिर सोशल मीडिया पर बयान जारी करके गावस्‍कर को खरी-खरी सुनाई और माफी मांगने की सलाह दी। गावस्‍कर ने बाद में स्‍पष्‍ट किया कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है। यह विवाद पूरे सीजन में छाया रहा।

6) पोलार्ड-स्टार्क की लड़ाई

आईपीएल 2014 के दौरान मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड और आरसीबी के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच मैदान पर एक बड़ी लड़ाई होते-होते बच गई। दरअसल उस मैच में स्टार्क ने पोलार्ड को पहले कुछ कहा, जिसके जवाब में पोलार्ड ने उन्हें वापस जाकर गेंदबाजी करने को कहा।

इसके बाद स्टार्क जैसे ही अपनी अगली गेंद डालने को आए पोलार्ड ने खुद को पीछे कर लिया और स्टार्क ने उन्हें गेंद मारने की कोशिश की। इसके बाद पोलार्ड ने भी अपना बल्ला स्टार्क की ओर फेंका। हालांकि वो बल्ला स्टार्क को लगा नहीं था। दोनों खिलाड़ियों के ऊपर बाद में जुर्माना लगाया गया।

7) विराट-गंभीर में बहस

2013 में आरसीबी और केकेआर के बीच एक मैच खेला जा रहा था। तभी विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद गौतम गंभीर ने उनसे कुछ कहा। दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ी बहस हो गई थी और भिड़ने तक के आसार आ गए थे। जिसके बाद रजत भाटिया ने इन दोनों खिलाड़ियों को अलग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *