ICC Women’s ODI Rankings: शिखा पांडे टॉप-10 में शामिल, मंधाना 7वें, मिताली 8वें नंबर पर काबिज
Vidya Gyan Desk: ICC Women’s ODI Rankings: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में अपने स्थान पर बरकरार हैं जबकि शिखा पांडे ने शीर्ष दस में वापसी की है।
मंधाना 710 अंक लेकर सातवें स्थान पर है जबकि कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Women’s ODI Rankings) में आठवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट शीर्ष पर हैं।
गेंदबाजी में गोस्वामी 681 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि पूनम यादव आठवें और शिखा दसवें स्थान पर हैं। शिखा फरवरी 2019 में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंची थी। हरफनमौलाओं में शीर्ष दस में दीप्ति अकेली भारतीय हैं जो 343 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों में मेगान शट दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि मरिजाने काप तीसरे स्थान पर खिसक गईं।