वैटलैण्ड दिवस पर लखनऊ चिड़ियाघर में उठाइए बर्ड वॉचिंग का लुत्फ
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ वैटलैण्ड दिवस 02 फरवरी 2021 के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगितायें आयोजित करा रहा है। ये सभी प्रतियोगितायें वैटलैण्ड एंव पक्षियों पर आधारित हैं। इन प्रतियोगिताओं में पक्षियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, बर्ड स्केचिंग प्रतियोगिता, बर्ड फोटोग्राफी तथा बर्ड वॉचिंग शामिल है।

पक्षियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, बर्ड स्केचिंग प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्राणिउद्यान की वेबसाइट http://www.lucknowzoo.com पर अपलोड कर आयोजित की जायेंगी। तथा बर्ड वाचिंग एंव बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता आॅफलाइन प्राणि उद्यान परिसर में प्रातः 07 बजे से 09:00 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताओं का विवरण निम्न प्रकार है।
1-बर्ड वाचिंग एंव बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता-
दिनांक 02 फरवरी 2021 को प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक प्राणि उद्यान परिसर में बर्ड वाचिंग एंव बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग में आयोजित की जा रही हैं तथा कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है।
2-पक्षियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता-
यह प्रतियोगिता पक्षियों से सम्बन्घित सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी। प्रतिभागी http://www.lucknowzoo.com पर दिये लिंक पर रजिस्टेंशन कर दिनांक 02.02.2021 को प्रातः 10 से 10:45 तक निर्धारित समय में क्विज हल कर सबमिट कर दें।
3-पक्षियों पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता-
प्रतिभागियों को पक्षियों से संबधित ड्राइंग पेपर पर स्लोगन बनाकर, फोटो खींच कर http://www.lucknowzoo.com पर दिये लिंक पर दिनांक 02.02.2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक फोटो अपलोड करना होगा। फोटो का साइज 25 डठ से अधिक नही होना चाहिये।
4-निबंध प्रतियोगिता –
निबंध का विषय नम भूमि का हमारे सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, सामाजिक एंव वन्यजीवों विशेष रूप से पक्षियों के संदर्भ में क्या महत्व है। छात्र हस्त लिखित निबंध, पेपर पर लिख कर http://www.lucknowzoo.com/ पर दिये लिंक पर PDF FORMAT पर दिनांक 02.02. 2021 को अपराहन 12:30 से 01:30 बजे तक रजिस्टेंषन कर निर्धारित समय सीमा में अपलोड कर दें।
5-बर्ड स्केचिंग प्रतियोगिता-
पक्षियों पर आधारित स्केच बनाकर http://www.lucknowzoo.com पर दिये लिंक पर अपराहन 02ः00 से 03:00 बजे तक रजिस्टेंषन कर निर्धारित समय सीमा में अपलोड अपलोड करना होगा। स्केच का साइज 25 डठ से अधिक नही होना चाहिये।