विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद लगातार बढ़े तेल के दाम
विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद लगातार चौथे दिन बढ़े तेल के दाम
चार दिन में डीजल 1 रुपया महंगा
दिल्ली में पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर,वहीं डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।

नई दिल्ली।पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के दौरान करीब दो महीने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त नहीं की गई थी.शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97.61 रुपये और डीजल 88.82 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 84.57 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 93.15 रुपये और डीजल 86.65 रुपये लीटर हो गया.
5.5 रुपये तक बढ़ सकता है पेट्रोल!
क्रेडिट सुईस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि तेल कंपनियों ने अगर मार्जिन को दुरुस्त करने यानी अपने घाटे को दूर करने का प्रयास किया तो पेट्रोल के दाम में 5.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 3 रुपये लीटर तक की बढ़त हो सकती है क्रेडिट सुईस की हाल में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की की बढ़ती कीमत की वजह से अब कंपनियां अपना मार्केटिंग मार्जिन सुधारने पर जोर देंगी…